14 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Stock News :आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.8 फीसदी लुढ़क गया। इसके अलावा निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 1.5 फीसदी और निफ्टी ऑटो में 1.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी इंफ्रा करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि दूसरी ओर, निफ्टी फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और निफ्टी FMCG इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी रही।