screenshot

जिलाधिकारी द्वारा प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण

Bharat Ka News


जिलाधिकारी  द्वारा  प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण 


जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के द्वारा तहसील बदलापुर के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर, ग्राम पंचायत देवरिया में पीली नदी के तट पर अवस्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य के प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

           निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्णतया जन सहभागिता से कराया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना की गई। उन्होंने श्रद्धालुओं तथा स्थानीय जन में फल और मिष्ठान्न वितरित किया और कहा कि आप सभी के अनुरोध पर इस प्राचीन, भव्य, और दिव्य शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जो हमने संकल्प लिया था, वह पूर्ण हो गया है। मंदिर का जीर्णोद्धार हो जाने से आप सभी श्रद्धालुओं को अब दर्शन पूजन के दौरान किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।
            इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा "एक जनपद, एक नदी" अभियान के तहत जनपद की तहसील बदलापुर अंतर्गत स्थित पीली नदी के पुनरोद्धार कार्य को भी देखा गया जो कि पूर्ण हो चुका है और मौके पर जल के बहाव को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीण वासियों ने भी नदी के पुनरुद्धार कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी के आह्वाहन पर, तथा वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एवं स्थानीय विधायक श्री रमेश चंद्र मिश्रा के विशेष सहयोग से संपन्न कराया गया जिसमें उपजिलाधिकारी बदलापुर, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, समाजसेवी सहित सभी ने अपना शपथ प्रतिशत सहयोग दिया। उन्होंने पीली नदी को जीवंत करने के इस प्रयास में प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार भी व्यक्त किया।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!