screenshot

योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू

Bharat Ka News

 योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू

पतंजलि योग परिवार ने हवन-यज्ञ के साथ शीतला धाम में पहला आमंत्रण देकर किया शुभारम्भ
जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से जन—जन तक योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ बनाने के तहत पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहे योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारियों द्वारा चौकियां में स्थित मां शीतला धाम में पूजा अर्चना करते हुये प्रथम आमंत्रण मां के चरणों में समर्पित करते हुये योग शिविर की तैयारियों का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि यह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुत ही विशेष ढंग से किया जाता है जिसमें एक व्यक्ति को एक सौ से अधिक घंटों तक योग के क्रियात्मक और सैद्धांतिक अभ्यासों को कराकर पूरी तरह से पारम्गत किया जाता है। जिले स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में 5 दिनों तक योग गुरु बाबा रामदेव के सानिध्य में रहकर एडवांस योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। इसके बाद योग शिक्षक का प्रमाण पत्र प्राप्त होता है जिसके माध्यम से वह व्यक्ति वैश्विक स्तर पर योगाभ्यास को कराकर लोगों को स्वस्थ और समृद्ध बना सकता है।
उन्होंने बताया कि आज वैश्विक स्तर पर आंकड़ों को देखें तो अपना देश धीरे-धीरे डायबिटीज और हृदय रोगियों की राजधानी बनती जा रही है जो हम सभी के लिए एक चुनौती बनती जा रही है। हर घर तक योग को पहुंचाकर ऐसी चुनौतियों से निपटा जा सकता है। महर्षि पतंजलि के योग दर्शन के अनुसार आसन, ध्यान और प्राणायामों के माध्यम से ही आनंद तक पहुंचा जा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को सुव्यवस्थित ढंग से नियमित और निरन्तर योगाभ्यास को अपनी जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाकर स्वस्थ रहते हुए लम्बे जीवन को पाया जा सकता है।
इस अवसर पर पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण जी, शम्भूनाथ जी, डा हेमंत, रामकुमार जी, अरविन्द कुमार, अर्जुन सिंह, त्रियंबकम मिश्रा, विकास यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!