साथी सुभाष मीणा की मौत पर लेखपाल संघ आक्रोशित
बदलापुर में शोकसभा के साथ किया धरना प्रदर्शनमहाराजगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा बदलापुर तहसील परिसर में लेखपाल सुभाष मीणा की मानसिक प्रताड़ना के कारण हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान आयोजित शोकसभा में संघ के पदाधिकारियों ने घटना की निंदा करते हुये चेतावनी दिया कि यदि दोषियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष लालचंद पाण्डेय ने कहा कि जिलाधिकारी हापुड़ द्वारा लेखपाल सुभाष मीणा का उत्पीड़न किया गया जिससे वह मानसिक तनाव का शिकार होकर असमय मृत्यु को प्राप्त हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे उत्पीड़क रवैये को लेखपाल संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के महामंत्री के निर्देश पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा। इसके उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर मंत्री यशपाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप, कनिष्क उपाध्यक्ष लालचन्द्र गौतम, उप मंत्री शिव कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर रंजन, जिला मंत्री जयशंकर, लेखपाल निखिल रंजन, अरविन्द यादव, विक्की कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।