screenshot

उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में विधायक जगदीश राय ने लगाया पौधा

Bharat Ka News


 उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में विधायक जगदीश राय ने लगाया पौधा

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कबीरूद्दीनपुर में सभी बच्चों ने एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहद पैमाने पर पौधरोपण हुआ। क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव और खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य की देख—रेख में विद्यालय के सभी बच्चों ने छायादार और फलदार पौधों का वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया। वहीं विधायक जी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए संदेश दिया कि वृक्षारोपण से अधिक महत्वपूर्ण उन वृक्षों की सुरक्षा करना होता है जिनको पौधों के रूप में आज रोपित किया गया है। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी कृष्ण मोहन यादव ने बच्चों को बताया कि किसी भी जीव का अस्तित्व उसके वातावरण पर निर्भर करता है, इसलिए जीवन और जगत के लिए सभी बच्चों को नियमित पौधारोपण करते रहना चाहिए। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने बच्चों को संदेश दिया कि सभी बच्चों को अपनी मां के नाम रोपित पौधों की सुरक्षा हर परिस्थितियों में करनी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अचल हरीमूर्ति, प्रधानपति विरेन्द्र यादव, महेन्द्र यादव, पद्माकर राय, गोमती, आनन्द सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!