मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 09 जुलाई 2025 को ’एक पेड़ माँ के नाम’ विषयवस्तु पर आधारित वृक्षारोपण महाअभियान में जनपद में लगभग 5495000 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के द्वारा लोहिया पर्यावरण उद्यान पार्क जौनपुर में अमलतास, बाटलब्रश, गुलाचीन सहित अन्य पौधे लगाये गये।
जिलाधिकारी ने पार्क में भ्रमण हेतु आने वाले सभी लोगो से ’एक पेड़ माँ के नाम’ अवश्य लगाने की अपील की। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के लिए पौधरोपड़ अति आवश्यक है। इसका उद्देश्य जिले में हरित आवरण को बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो में जागरूकता उत्पन्न करना है। इन पौधों के रोपण से न केवल जिले की हरियाली बढ़ेगी, बल्कि जैव विविधता को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे पर्यावरण पर निर्भर करता है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा मां के नाम लगाकर उसके पोषण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरा-भरा वातावरण दे सकें।
उद्यान पार्क में मुख्य रूप से फल फूल एवं छायादार प्रजातियों के पौधे रोपे गए, जिनमें टिकोमा, बाटलब्रश, मौलश्री, अमलताश, गुलाचीन आदि पौधे शामिल थे।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य सभी स्टाफ, पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई के दौरान फरियादियों में भी पौधों का वितरण किया गया। उन्होने जनपदवासियो से भी अपील की है कि सभी लोग 01 पेड़ अपने मां के नाम अवश्य लगाये क्योकि वृक्ष रहेगा तभी हमारा जीवन रहेगा।
पौधरोपण कार्यक्रम अन्तर्गत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में विकास खण्डों, विद्यालयों, ग्रामीण महिलाओं आदि द्वारा पर्यावरण से सम्बन्धित कार्यक्रम गीत आदि के माध्यम से आमजन में पर्यावरण तथा पौधरोपण के महत्व को लेकर जागरुकता उत्पन्न की गयी।
09 जुलाई 2025 को मा0 जनपद प्रभारी मंत्री श्री एके शर्मा जी के नेतृत्व में विकास खण्ड सुईथाकला के कम्बरपुर में वृहद पौधरोपड़ किया जाएगा और 10 जुलाई 2025 को पीली नदी के तट पर वृहद पौधरोपड़ करने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।