महाकाल मंदिर में सावन माह में दर्शन व्यवस्था में बदलाव, अब यह होगा
bharatka news:उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर प्रशासन ने श्रावण मास में भक्तों की सुविधा के लिए समुचित प्रबंध किए हैं। इसके अनुसार भक्तों को भगवान महाकाल के दर्शन के लिए लंबा पैदल नहीं चलना पड़ेगा। दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थी प्रवेश द्वार के सामने ही वाहन पार्क कर सकेंगे। सामान्य, शीघ्र दर्शन, वीआइपी और कांवड़ यात्रियों के लिए अलग-अलग द्वार से मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।
पेयजल, जूता स्टैंड के साथ ही अन्नक्षेत्र में महाप्रसादी की व्यवस्था निश्शुल्क की गई है। श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की छह सवारियां निकलेंगी। पहली सवारी 14 जुलाई को निकलेगी। महाकाल मंदिर में 11 जुलाई से नौ अगस्त तक एक माह श्रावण का उल्लास छाएगा।
इस एक माह में प्रतिदिन करीब एक लाख भक्तों के महाकाल दर्शन करने आने का अनुमान है। इसी के अनुरूप महाकाल मंदिर समिति व जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। श्रावण मास में मंदिर के पट खुलने का समय बदल जाएगा।