शशांक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जौनपुर विधानसभा मासिक बैठक सम्पन्न
bharatkanews:आज दिनांक 10/7/2025 को अपना दल (एश) जौनपुर विधानसभा मासिक बैठक शहर के केरारवीर मंदिर परिसर में विधानसभा अध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि माननीय महेंद्र शर्मा ( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी) जी थे।
* आज की बैठक में प्रमुख निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई:
१– संगठन विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा
२– जिला पंचायत चुनाव पर विचार विमर्श
३– समय समय पर सदस्यता अभियान चलाए जाने पर चर्चा , आदि
उपस्थित आदरणीय व्यक्तिव:
मनोज गोपाल सोनी विधानसभा महासचिव,शिवा माली विधानसभा उपाध्यक्ष,अंशु माली, अमित माली,सनी चौहान, वैभव गुप्ता,गोलू माली विधानसभा उपाध्यक्ष, अभिषेक श्रीवास्तव विधानसभा मिडिया सचिव,अवनीश मौर्य विधानसभा सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।