एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के तहत कुल्हनामऊ में पौधरोपण
नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के अंतर्गत कुल्हनामऊ स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मनोरमा रामसूरत मौर्या ने कहा कि “मां सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि जीवन की प्रेरणा है। इस अभियान से हम न केवल प्रकृति को समृद्ध कर रहे हैं, बल्कि अपनी मां के प्रति श्रद्धा भी प्रकट कर रहे हैं। नगर पालिका ऐसे कार्यों को और गति देगी।“
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित एडीएम भू-राजस्व अजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि “प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। ’एक पेड़ मां के नाम’ जैसी पहल समाज को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने का सराहनीय प्रयास है।“
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि “हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़े और अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाए। यह पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है।“ अध्यक्ष प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्या ने कहा “यह सिर्फ एक पौधरोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को प्रकृति से जोड़ने की एक प्रेरणादायक शुरुआत है। मां के नाम पर लगाया गया एक पेड़ सैकड़ों जीवनों को शुद्ध हवा देगा।“
इस मौके पर डीपीएम खुशबू यादव, आशीष श्रीवास्तव, सभासदगण और कर्मचारियों ने भी पौध रोपण किया।