screenshot

Jaunpur News: पेंशनर्स आक्रोशित 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना-प्रदर्शन

Bharat Ka News

Jaunpur News: पेंशनर्स आक्रोशित 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट में करेंगे धरना-प्रदर्शन

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सीबी सिंह ने पेंशनर्स के मांगों के सम्बन्ध में सदस्यों को अवगत कराते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित वित्त बिधेयक 2025 से पेंशनर्स हितों पर होने वाले नुकसान के क्रम में केंद्र एवं प्रदेश सरकार को पूर्व में प्रेषित ज्ञापन पर अभी तक सम्यक कार्यवाही नहीं की गई जिसके विरोध में प्रदेश संगठन के घोषित कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को प्रदेश के सभी जनपदों की तरह जनपद में पेंशनर्स धरना-प्रदर्शन कर मांगों से सम्बन्धित अनुस्मारक ज्ञापन   जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजते हुए शीघ्र पूरी करने की मांग करेंगे।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ने सरकार से आठवें वेतन आयोग के गठन से सम्बन्धित भारत सरकार का राजपत्र (गजट नोटीफिकेशन) पेंशनर्स के टर्मस रिफरेन्स का उल्लेख करते हुए शीघ्र जारी करने की मांग किए, जिससे पेंशनर्स में फाइनेंशियल बिल 2025 से उत्पन्न शंका दूर हो सके। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संगठन के पूर्व प्रेषित मांग पत्र की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए पेंशनर्स के पेंशन राहत को महंगाई भत्ता के साथ घोषित करने, पेंशन राशिकरण की वसूली 15 वर्ष से कम करके 10 वर्ष करने, कार्यरत कर्मचारी अधिकारी के लिए लागू नई पेंशन व्यवस्था समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग करते हुए आक्रोशित पेंशनर्स 15 जुलाई के धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया। 

बैठक को बरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबली यादव, सम्प्रेक्षक राजाश्रय रजक, डीके सिंह, वीवी सिंह, ओंकार मिश्र, कंचन सिंह, कृष्ण कुमार तिवारी, इं. पीके सिंह, राजपति विश्वकर्मा, राम प्रताप यादव, केपी सोनकर, चन्द्रशेखर सिंह, रमेश, शम्भूनाथ यादव, नन्दलाल सरोज, भानुप्रताप श्रीवास्तव, शेषनाथ सिंह, हनुमान प्रसाद श्रीवास्तव, सूर्य बली चौहान, अजय कुमार श्रीवास्तव, राम आश्रय  प्रजापति, महेंद्र नाथ पाठक आदि ने सम्बोधित किया। बैठक का संचालन जिलामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया। तत्पश्चात अध्यक्ष सीबी ने धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील के साथ आभार प्रकट करते हुए बैठक समाप्त की घोषणा की

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!