screenshot

Jaunpur News: दंपति व उनके पुत्र, पुत्री की पिटाई के मामले में 4 पर केस

Bharat Ka News

Jaunpur News: दंपति व उनके पुत्र, पुत्री की पिटाई के मामले में 4 पर केस

  • घायल महिला का बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा उपचार

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के त्रिकौलिया गांव में 10 दिनों पूर्व भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सुबह 11 बजे घायल पक्ष के आरोप के आधार पर 3 सगे भाइयों सहित 4 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला का उपचार बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। सत्यप्रकाश पाण्डेय का आरोप है कि वह गत 26 जून को घर के सामने द्वार की मिट्टी समतल कर रहा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर पट्टीदार प्रदीप पांडेय, सुशील, अनिकेत और अमित लाठी डंडा, पत्थर और राड से उसके ऊपर हमला कर दिए। शोरगुल सुन बचाव को आये उसके पिता शेषमणि पाण्डेय, माता किरण और बहन प्रिया पाण्डेय को पीटकर घायल कर दिए। आरोप है कि घायल माता किरण पाण्डेय का अभी भी बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!