मूसलाधार बारिश से रामघाट मुख्य द्वार हुआ जलमग्न, दाह संस्कार में हुई दिक्क़तें
जौनपुर। शुक्रवार रात्रि से शनिवार सुबह तक हुई मुसलाधार बारिश से आजमगढ़ राजमार्ग किनारे पचहटिया क्षेत्र स्थित रामघाट शव दाह स्थल के मुख्य द्वार, रामघाट रास्ते व आसपास रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में जलभराव से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई। रामघाट मुख्य द्वार पर भारी जलभराव से शनिवार सुबह दाह संस्कार करने आने वाले लोग मुख्य द्वार के सड़क के बगल में ही वाहन खड़ाकर घुटने भर पानी में पैदल ही शव घाट तक ले जाते देखे गये। वहीं जल निकासी न होने से पोखरे, नाले, नालियाँ जाम रही। बारिश का एकत्रित पानी भारी मात्रा में लगभग घुटनों तक रामलखन चौहान, लोरी चौहान, रवि, राजेन्द्र आदि के चौहान बस्ती व रिहायशी घरों में भरा रहा। जलभराव से रामघाट के समीप आजमगढ़ राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। जलभराव के घंटों बाद प्रशासन ने जेसीबी से नाले को तोड़वाकर जल निकासी का रास्ता बनाया तब जाकर लोगों को कुछ राहत मिली। बरसात से पूर्व नाले नालियों की सफाई करने के नगर पालिका प्रशासन का दावा फेल नजर आया। घरों में पानी भर जाने से लोगों के गृहस्थी का काफ़ी सामान डूबकर खराब हो गया। वहीं ग्रामीण कुछ गृहस्थी का सामान हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए। वहीं दूसरी ओर शीतला चौकियां चौराहा पर पंचमुखी हनुमान मंदिर शीतला माता मंदिर जाने का प्रवेश द्वार भी जलमग्न रहा। आने जाने वाले लोगों को जलभराव से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश होने के कारण आवागमन बाधित रहा। वहीं रामघाट के दुकानदार मदन चौहान, आनंद चौहान आदि ने बताया कि पुलिया के पास छोटी पाइप लगी है। बड़ी पाइप लाइन डाली जाय व नाले, नालियों की वृहद स्तर पर सफाई तथा प्राथमिक विद्यालय पचहटिया के पीछे पोखरे की सफाई, जल निकासी की समुचित व्यवस्था से ही स्थाई समाधान होगा। हर बार बारिश में यहीं स्थिति बनी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि है जल्द से जल्द इस जलभराव की समस्या का हल किया जाए जिससे आने वाले बरसात के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।मूसलाधार बारिश से रामघाट मुख्य द्वार हुआ जलमग्न, दाह संस्कार में हुई दिक्क़तें
August 30, 2025