screenshot

मित्र की मदद करने आये बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट के दौरान की हवाई फायरिंग

Bharat Ka News

 



मित्र की मदद करने आये बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट के दौरान की हवाई फायरिंग


एक बदमाश गिरफ्तार, बाइक एवं हवाई फायरिंग वाला पिस्टल बरामद
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के दलित बस्ती के पास रविवार को अपने मित्र की मदद करने आये युवकों ने मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग किया। इस दौरान एक बदमाश मौके से भाग गया। एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में पहुंची पुलिस ने उक्त बदमाश तथा हवाई फायरिंग वाला पिस्टल तथा बाइक को बरामद कर लिया। घटना स्थल पर पिस्टल के साथ युवक का विडीओ वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी सतीश गौतम पुत्र मदन लाल के परिवार के किसी लड़के से गांव के ही रहीस उर्फ राजेश कुमार के घर के किसी लड़के से विवाद हो गया था। बताया जाता है कि उसी बात को लेकर रविवार को रहीश उर्फ राजेश ने अपने एक मित्र को बुलवाया। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब दोनों बाइक से गांव के पास पहुंच गये। वहां पर सतीश गौतम गांव के कुछ युवकों के साथ मौजूद था और राजगीर मिस्त्री के साथ काम करने वाले मिस्त्री के साथ काम के लिए निकल रहा था तभी रहीश उर्फ राजेश बाइक से एक युवक के साथ आ गया और सतीश गौतम से मारपीट शुरू हो गयी।
इसी दौरान वहां पर मौजूद ग्रामीण उन दोनों का विरोध करते हुए सामने आ गये। गांव के लोगों ने रहीश उर्फ राजेश को पकड़ लिया। लोगों का उग्र रूप देखकर दूसरा युवक मौके से भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जफराबाद रमेश कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच गये जिन्होंने रहीश उर्फ राजेश को हिरासत में ले लिया।
इस घटना के बारे में क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने बताया कि जफराबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव के रहीश उर्फ राजेश तथा सतीश गौतम के घर के बच्चों के बीच बच्चों का विवाद हो गया था। रहीश दूसरे गांव के युवक को बुलवाकर मारपीट करने लगा। मारपीट मे जब रहीश को मारने—पीटने लगा तो गांव के लोग रहीश को पकड़ लिये। दूसरा युवक पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुये भाग गया। पकड़े गये रहीश से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!