जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, यूपीपीसीएल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उनकी प्रगति के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरुप होनी चाहिए तथा कार्य समयबद्ध रुप से पूर्ण होना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।