screenshot

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

Bharat Ka News

 जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में
सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।    

          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन, पशुपालन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, जल निगम, उद्योग विभाग सहित सभी विभागों की योजना, बोर्ड पर योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में जानकारी ली तथा जिन विभागों की रैकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब पायी गयी उन विभागों को ससमय पोर्टल पर फिडिंग कराने तथा योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।

         मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
          उन्होंने कहा कि राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, यूपीपीसीएल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी कार्य कराये जा रहे है उनकी प्रगति के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरुप होनी चाहिए तथा कार्य समयबद्ध रुप से पूर्ण होना चाहिए।
         इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!