screenshot

कहीं यहां भी न हो जाय कोई अनहोनी?

Bharat Ka News

 कहीं यहां भी न हो जाय कोई अनहोनी?


कई दिनों से मुख्य मार्ग पर बने सीवर के रास्ते पर होल से परेशानी 
समाजसेवी के कहने पर भी नहीं चेत रहा सम्बन्धित विभाग

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के वार्ड नम्बर 2 ईशापुर के आराजी गुरजीखानी मोहल्ले की पहली गली के मुहाने पर खुला होल से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जबकि इसकी जानकारी समाजसेवी अतुल सिंह ने सम्बन्धित विभाग को दे दिया है लेकिन विभागीय अधिकारी और उनके मातहत खुद को अधिकारी समझकर मुंह मोड़ लेते हैं।
मछलीशहर पड़ाव के पास नाले में हुये घटना से आहत होकर समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि यह बहुत ही दुःखद है। मेरा उन सभी पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त है लेकिन इसमें नगर पालिका और बिजली विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। अगर व्यवस्था दुरुस्त रहती तो यह नौबत नहीं आती। मेरा मकान जिस मोहल्ले में है, गली के मुहाने पर बड़ा सा होल है। बिजली के अलावा अन्य वायर बेवजह फैला हुआ है जिसका कई बार शिकायत किया लेकिन सम्बन्धित लोग अपने को ही मुखिया बन बैठते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे में गली के लोगों सहित खुद को कोई दिक्क़त न हो, इसके लिये उन्होंने होल में ईंट डलवा दिया लेकिन होल में बहुत सुधार नहीं हुआ है। जहां तक हो सका किया, बाकी विभाग जाने। कहीं ऐसा न हो कि मछलीशहर पड़ाव जैसा कोई हादसा न हो जाय। एक समाजसेवी होने के नाते पूरा प्रयास है कि मोहल्ले का ही नहीं, बल्कि पूरे शहर में जहां भी समस्या होगी, उसका निस्तारण किया जायेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!