screenshot

26 खिलाड़ियों का कलर बेल्ट में हुआ प्रमोशन, अतिथियों ने किया सम्मानित

Bharat Ka News


 26 खिलाड़ियों का कलर बेल्ट में हुआ प्रमोशन, अतिथियों ने किया सम्मानित

जौनपुर। मां लालती ताइक्वांडो क्लब के सानिध्य में 26 खिलाड़ियों का कलर बेल्ट का प्रमोशन हुआ था। इन खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन येलो बेल्ट  से लेकर रेड बेल्ट तक हुआ। इनको सम्मानित करने के लिये मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक गोल्डी गुप्ता और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य, पूर्व ब्लाक प्रमुख सिरकोनी केसरी सिंह और वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सैफ खान मौजूद रहे। साथ में खिलाड़ियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस मौक ेपर मुख्य अतिथि गोल्डी गुप्ता ने बताया कि ताइक्वांडो से फिटनेस और स्वास्थ्य दोनों ठीक रहता है। उन्होंने खिलाड़ियों से वादा किया कि मैं आपको पुलिस विभाग के बड़े महकमे से सम्मानित भी करवाऊंगा। इस दौरान जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि यह बेल्ट टेस्ट एक कड़ी होती है। खिलाड़ियों की जो ब्लैक बेल्ट तक जाता है, हमारे सभी होनहार खिलाड़ियों ने इस बेल्ट टेस्ट की परीक्षा पास की है। खेल कोई भी हो, खेलने से आपका दिमाग एवं शरीर बिल्कुल फिट रहता है। उन्होंने बताया कि रेड बेल्ट मास्टर विराट मिश्रा, ब्लू वन प्रकार उपाध्याय, ब्लू वन श्रेयांश पटेल, ब्लू वन अंतिम यादव, ग्रीन वन अरनव प्रसाद, ग्रीन बेल्ट अहसास सेठ, ग्रीन बेल्ट यश कुमार, ग्रीन बेल्ट उजाला निषाद हैं। बाकी येलो बेल्ट प्राप्त खिलाड़ियों में अभिमान सिंह, मृदुल प्रजापति, आलिया खान, अहिमा खान, अमीषा सिंह, आन्या श्रीवास्तव, आद्या श्रीवास्तव, वेदिका यादव, रामकुमार निषाद, संचित मौर्य, अधिकांश यादव, अभिजवल यादव, अलौकिक खरे, कृतिका सिंह हैं। इन खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने खुशी जताते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!