screenshot

संस्थापक दिवस पर दुर्गा जी विद्यालय में हुई एनसीसी के 98 बटालियन के सब-यूनिट की स्थापना

Bharat Ka News



 संस्थापक दिवस पर दुर्गा जी विद्यालय में हुई एनसीसी के 98 बटालियन के सब-यूनिट की स्थापना

जौनपुर। आज माँ दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर के संस्थापक स्वर्गीय डॉ छविनाथ सिंह जी की 81वीं जयंती के उपलक्ष्य में एनसीसी की 98 यूपी  बटालियन जौनपुर की सब-यूनिट का स्थापना समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि एनसीसी 98 यूपी बटालियन जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक धर्मराज सिंह ने अपने हाथों से विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना व निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह को एनसीसी का मान्यता पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के शुरुआत में जिलाधिकारी ने विद्यालय के संस्थापक की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट किया।
तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने अतिथियों का वायु शोधन पौधा देकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि कर्नल आलोक सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को एनसीसी के उद्येश्यों एवं महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि दो वर्ष की ट्रेनिंग के बाद ना सिर्फ बच्चों को एनसीसी सर्टिफिकेट मिलेगा साथ ही ये बच्चें भविष्य में आपदा में भी प्रशासन के अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जौनपुर डॉ दिनेश चंद्र ने बच्चों से कहा कि ये गौरव की बात है कि आप के विद्यालय को एनसीसी की मान्यता मिली है, अच्छी शिक्षा देने में यह विद्यालय जिले में अग्रणी तो है ही अब अच्छा अनुशासन के साथ साथ बच्चों के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास भी होगा। भविष्य में ये बच्चें देश और समाज की सुरक्षा में भी योगदान देंगे। इस प्रयास के लिए उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक तंत्र की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थिति रहें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!