युवा डांडिया उत्सव एवं महान दिवस समारोह में झूमे कदम
जेसीआई जौनपुर युवा ने किया विशेष सम्मान समारोह
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष अवनीश केसरवानी की अध्यक्षता में नगर के उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास के बगीचे में युवा डांडिया उत्सव एवं महान दिवस का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम निदेशक अभिषेक बैंकर ने जेसी आस्था पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. आलोक यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष आलोक सेठ, विशिष्ट अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन, सोमेश्वर केसरवानी, मण्डल निदेशक सेनेटर गौरव सेठ, संस्थापक अध्यक्ष आकाश केसरवानी ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान कलाकारों ने गणेश वंदना की मंत्र—मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी।
इसके पश्चात श्रेयश जायसवाल, स्वतंत्र मौर्य और प्रभात भाटिया ने जेसी सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। तत्पश्चात जेसीआई जौनपुर युवा और समाज को विशेष सहयोग देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को अध्यक्ष अवनीश केसरवानी और लेडी चेयरपर्सन रश्मि केसरवानी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. आलोक यादव, डा. स्वाति यादव, अनीता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।