screenshot

डिप्टी सीएम ने लिया शहर कोतवाल बाबा का आशीर्वाद, महादेव सेना ने किया स्वागत

Bharat Ka News







 डिप्टी सीएम ने लिया शहर कोतवाल बाबा का आशीर्वाद, महादेव सेना ने किया स्वागत





जौनपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शहर कोतवाल बाबा श्री केरारवीर मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर बाबा से प्रदेश की खुशहाली, जनता के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

पूजा-अर्चना के बाद मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं से उपमुख्यमंत्री ने आत्मीय संवाद किया। इस दौरान महादेव सेना संगठन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व अभिनंदन कर उपमुख्यमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में प्रशांत मिश्र जी द्वारा उपमुख्यमंत्री को चांदी का मुकुट भेट किया गया। मुकुट को स्वीकार करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि “इसे आप सुरक्षित रखिए और मेरी किसी बहन के मांगलिक कार्यक्रम में पायल के रूप में भेट कर दीजिएगा।” उनकी इस भावनात्मक और पारिवारिक टिप्पणी से उपस्थित लोगों में आत्मीयता का माहौल बन गया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महादेव सेना के स्वागत को स्वीकार करते हुए आभार प्रकट किया और कहा कि “जौनपुर की धार्मिक और ऐतिहासिक परंपराएं प्रदेश की आस्था का केंद्र हैं, यहां आकर सदैव आत्मिक शांति और ऊर्जा मिलती है।”

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख रूप से विमल सिंह, प्रशांत मिश्रा, मनीष सेठ, मनीष राय, विवेक मौर्या, हरेराम केसरवानी, विष्णु ठठेरा, विवेकानंद पड़ा, अभिषेक गोस्वामी, रिंकू मौर्य, अमित निगम, भाग्गू मौर्य, प्रकाश सिंह, विकास पांडा, आशीष माली, दीपक गुप्ता, पल्लू मोदनवाल और प्रीतम सेनी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर ‘बाबा कोतवाल की जय’ और ‘महादेव’ के जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं में उपमुख्यमंत्री के साथ बाबा कोतवाल के दर्शन-पूजन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!