screenshot

यश हॉस्पिटल टीडी कॉलेज रोड पर कल भव्य भंडारे और झांकी प्रदर्शन का आयोजन

Bharat Ka News

 


यश हॉस्पिटल टीडी कॉलेज रोड  पर कल भव्य भंडारे और झांकी प्रदर्शन का आयोजन 


जौनपुर। यश हॉस्पिटल के सामने, टीडी कॉलेज रोड पर 1 अक्टूबर 2025, बुधवार की शाम 5 बजे से भव्य भंडारे और झांकी प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था की गई है, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण को दर्शाने वाली विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इन झांकियों में देवी-देवताओं की झलक भक्तों को आध्यात्मिक अनुभव कराएगी।

स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है। आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष इंतज़ाम करने का भरोसा दिलाया है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!