केसरवानी वैश्य समाज ने मनाया महोत्सव, जुटे तमाम लोग
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में प्रथम आये स्वजातीय बच्चे किये गये सम्मानितजौनपुर। केसरवानी वैश्य समाज की जौनपुर इकाई का महोत्सव जितेन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता एवं संरक्षकों के सामूहिक आह्वान से बहुत ही शानदार तरीके से गोकुल घाट पर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम संरक्षकगण रामेश्वर केसरवानी, सोमेश्वर केसरवानी,रामजी केसरवानी, जोगेश्वर केसरवानी, लक्ष्मण केसरवानी, विजय केसरवानी, नंदलाल केसरवानी, डा. धर्मेंद्र केसरवानी, नर्वदेश्वर केसरवानी, अवधेश्वर केसरवानी ने महर्षि कश्यप के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम का संचालन अरुण केसरवानी ने किया। वहीं विनय केसरवानी, सत्य नारायण केसरवानी एवं हरेराम केसरवानी ने उपस्थित सभी वरिष्ठ लोगों को अंगवस्त्रम पहनाकर व दीपक केसरवानी ने तिलक लगाकर सभी का स्वागत व अभिनंदन किया। बच्चों एवं महिलाओं के खेलकूद प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को भव्यता से परिपूर्ण कर दिया।
हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट 2025 में प्रथम वर्ग से पास हुये समाज के बच्चों को प्रतिभा निखार सम्मान से सम्मानित किया गया। बहुप्रतीक्षित केसरवानी महिला संगठन का विस्तार हुआ जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष सौम्या केसरवानी, सचिव रोशनी केसरवानी एवं कोषाध्यक्ष माहेश्वरी केसरवानी का चयन हुआ। संरक्षक सोमेश्वर केसरवानी ने कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा किया। अन्त में सचिव महेन्द्र केसरवानी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।