सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई ने परिवार का किया विस्तार
जौनपुर। सम्पादक मण्डल उत्तर प्रदेश की जनपद इकाई की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में सम्पन्न हुई। प्रदेश अध्यक्ष/संरक्षक जय प्रकाश मिश्र की देख—रेख में निवर्तमान अध्यक्ष रामजी जायसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन नवचयनित महासचिव डा. नौशाद अली ने किया। इस मौके पर नवचयनित अध्यक्ष राकेशकान्त पाण्डेय ने बताया कि संरक्षक मण्डल के सदस्यगण जय प्रकाश मिश्र, शम्भूनाथ सिंह, रामजी जायसवाल एवं नवचयनित महासचिव डा. नौशाद अली से विचार—विमर्श करके कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित लोगों के बीच श्री पाण्डेय ने कार्यकारिणी की अल्प घोषणा किया जिस पर लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। साथ ही आगे कहा कि अगली बैठक में सभी अन्य पदाधिकारियों की घोषणा करते हुये शपथ ग्रहण समारोह की योजना बनायी जायेगी। इस अवसर पर डा. प्रमोद वाचस्पति, निवर्तमान महासचिव छोटे लाल सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी लालजीत डेमोस, शब्बीर हैदर, महेन्द्र प्रजापति, मो. रऊफ खान, चन्द्र मोहन, रास हमीद, रमेश चन्द्र, प्रदीप पाण्डेय, सरस सिंह, दीपक श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।