screenshot

शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

Bharat Ka News

 शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन 


Bharatka news:राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव की अध्यक्षता में एवं  विधायक मड़ियाहूं डॉ० आर के पटेल और एमएलसी  बृजेश सिंह ” प्रिंशु”, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया सहित अन्य अधिकारीगण, शिक्षकगण सहित अन्य की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण के


द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया।

   लोक भवन सभागार लखनऊ से आयोजित  मुख्यमंत्री  के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया और मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।

   राज्यमंत्री  ने शिक्षाविद् डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को स्मरण करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में शिक्षा क्षेत्र में बदलाव ने देश को नई बुलंदियों पर ले जाने में असीम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जब बच्चा जन्म लेता है तो उसका मस्तिष्क कोरा कागज होता है, शिक्षक बच्चों के मस्तिष्क में स्याही भरने का काम करता है। उन्होंने सभी शिक्षकगण से कहा कि आपकी लगन, मेहनत से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। शिक्षक दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी जिस तरह से अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं, आज भारत शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर है।

           उन्होंने कहा कि शिक्षकों के परिश्रम से ही शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव हो रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस लगन और परिश्रम से आप शिक्षा दे रहे है निश्चित रूप से देश और अग्रणी दिशा में आगे बढ़ेगा।

         राज्यमंत्री के द्वारा सहायक अध्यापक नम्रता, निधि श्रीवास्तव, वार्डन ऋचा सिंह, कार्यालय सहायक नरेंद्र सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, एआरपी सरिता यादव सहित अन्य को अंगवस्त्रम और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

         विधायक मड़ियाहूं ने कहा कि जहां शिक्षकों का सम्मान होता है, वहां देश उन्नति करता है, डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णनजी के योगदान को सबके बीच साझा किया।

           एमएलसी जी ने कहा कि यद्यपि माँ बच्चों की पहली शिक्षक होती है किंतु शिक्षक उनके आचरण, सामाजिक सरोकार को तय करते है, उन्होंने सभी शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

          जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अतुलनीय योगदान के बारे में बताते हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।

           अंत में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक होता है।

          कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों से बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर प्रकाश डाला गया, उनकी शैक्षिक उपलब्धियों एवं जीवन दर्शन का वर्णन भी किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद के शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचार एवं विद्यालय विकास में इनके सहयोग के लिए इस कार्यक्रम में इन्हें पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कुल 79 शिक्षकों को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव जी द्वारा शिक्षक सम्मान पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ विकास खंडों में कार्यरत नवाचार करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी, ए०आर०पी०, विशेष शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा जनपद स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले एस०आर०जी०, जिला समन्वयक, कार्यालय सहायक, चालक एवं परिचारक को भी सम्मानित किया गया।

            कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, खण्ड शिक्षा अधिकारी के साथ अन्य जनपदीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!