राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के अधिवेशन में सुरेश गुप्ता बनाये गये जिलाध्यक्ष
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन अधिवेशन में स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के छतरीपुर गांव के पूर्व प्रधान सुरेश गुप्ता उर्फ बबलू को जिलाध्यक्ष जौनपुर बनाया गया जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त हो गयी।बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक एवं अधिवेशन सम्पन्न हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी एच. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से प्रतिनिधि, पदाधिकारी, मातृशक्ति और युवाश क्ति शामिल हुये।
उक्त अवसर पर 2026 में लखनऊ में होने वाली अगली बैठक सहित कई प्रस्ताव पारित हुये। इनमें तैलिक महाकुंभ का आयोजन, महासंगठन सेवा प्रकल्प का गठन, राजनीतिक प्रशिक्षण शिविर, अध्यक्ष का कार्यकाल 3 से बढ़ाकर 5 साल करने और अंतरजातीय विवाह कराने वाले पदाधिकारियों को प्रमुख पद से वंचित करने जैसे निर्णय शामिल हैं।
अधिवेशन में नई नियुक्तियां भी की गईं जिसमें तहसीलदार गुप्ता को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, दीनदयाल साहू को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, डा. अजय प्रसाद गुप्ता को राष्ट्रीय अपर महामंत्री, डा. डी.सी. गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.), दिलीप निलेश को प्रदेश संगठन प्रभारी (उड़ीसा), अविनाश साहू को राष्ट्रीय महामंत्री (राजनीतिक प्रकोष्ठ), मयंक साहू को राष्ट्रीय महामंत्री (आईटी सेल) तथा सुरेश गुप्ता उर्फ बबलू (पूर्व प्रधान) ग्राम छतरीपुर पराऊगंज को जिलाध्यक्ष जौनपुर बनाया गया।