बीजेपी जिला महामंत्री जौनपुर पीयूष गुप्ता ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पुष्पगुच्छ देकर किया भव्य स्वागत
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर स्वागत किया और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।। उक्त अवसर पर जौनपुर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मछलीशहर जिलाध्यक्ष डा. अजय सिंह, जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, शाहगंज विधायक रमेश सिंह, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक डा. हरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया।