screenshot

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेले का हुआ आयोजन

Bharat Ka News

 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नवाचार मेले का हुआ आयोजन

जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्रांगण में बुधवार को नवाचार मेले का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने अपने प्रेरक सम्बोधन में शिक्षा में नवाचार की आवश्यकता और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, निर्णायक मण्डल के सदस्य डॉ. मंजू (एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर), डॉ. रमेश चंद्र (असिस्टेंट प्रोफेसर विधि विभाग टी.डी.पी.जी कॉलेज जौनपुर) तथा डॉ. तिलक सिंह यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर), प्रधानाचार्य रवीन्द्रनाथ यादव, समस्त डायट प्रवक्ता, एस.आर.जी. प्रतिभागी के रूप में प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय/माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक, डायट प्रवक्ता, ह्यूमाना के सदस्य तथा समस्त प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे।
उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य डा. शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि यह मेला शिक्षा में नवीन विचारों और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्रयास है। इसी क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किये गये रचनात्मक और नवाचारी प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका अवलोकन अतिथियों ने करते हुये सराहना भी किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री खाड़िया ने कहा कि शिक्षा में नवाचार न केवल विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाता है, बल्कि उन्हें व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। शिक्षकों से अपील किया कि वे विद्यार्थियों को नवाचार के लिए प्रेरित करें, ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास के साथ किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा एवं डॉ. किरन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में निर्णायक मण्डल द्वारा सर्वश्रेष्ठ नवाचार प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। समापन सत्र में डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा की ओर से सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुये यह संकल्प लिया गया कि शिक्षा में नवीनता और नवाचार की यह यात्रा सतत जारी रहेगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!