screenshot

खेल को बनायें जीवन का अभिन्न अंग: जेसीआई

Bharat Ka News

 खेल को बनायें जीवन का अभिन्न अंग: जेसीआई

जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा गतिमान जेसीआई सप्ताह के अन्तर्गत खेलो इंडिया आयोजन के तहत दो खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति के नेतृत्व में हुआ। प्रथम कार्यक्रम में बालकों की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन प्राथमिक विद्यालय पल्हैया में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम शंकर त्रिपाठी प्रधान प्रतिनिधि परगासपुर ने जेसीआई द्वारा किये गये जा रहे कार्यक्रम की सराहना किया।
विशिष्ट अतिथि दिनेश मौर्य प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पल्हैया ने उपस्थित सभी बच्चों को खेल के प्रति जागरूक रहने के लिये कहा। इस 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा 7 के छात्र अंशु कुमार विजेता रहे जबकि कक्षा 8 से छात्र निशांत तिवारी उपविजेता बने। दोनों विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के संयोजक रतन सिकरी थे।
द्वितीय कार्य्रकम "बालिका स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता" कंपोजिट विद्यालय परगासपुर में हुई जिसके मुख्य अतिथि आशुतोष जायसवाल निवर्तमान अध्यक्ष जेसीआई ने संस्था के बारे में विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि प्रहलाद तिवारी प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय परगासपुर ने बच्चों को बधाई दिया। स्लो साइकिल प्रतियोगिता में कक्षा 7 की छात्रा निधि विजेता रही और कक्षा 8 की छात्रा प्रतिज्ञा उप विजेता बनी। दोनों विजेताओं को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि ने अवार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक शिवेन्द्र सेठ थे। दोनों अतिथियों ने खेल को जीवन में अपनाने की सलाह देते हुये खेलों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ सदस्य संतोष अग्रहरि ने स्कूली बच्चों के अनुशासन की सराहना करते हुये सभी को बधाई दिया।

इस अवसर पर रविन्द्र कुमार, राजीव शंकर मिश्रा, रंजन तिवारी, ओम प्रकाश पटेल, जय प्रकाश गुप्ता, मनीष दुबे, पंकज कुमार, प्रदीप कुमार, प्रियंका गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने किया।


पत्रकार अभिषेक 
खबरों के लिए  संपर्क 7318349020 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!