चौकियां धामः अष्टमी में महागौरी के रूप में पूजी गयीं माता रानी
चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित मां शीतला चौकिया धाम में शारदीय नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर माता रानी का दर्शन पूजन महागौरी के स्वरूप में भक्तों ने किया। देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी जिसके बाद उन्हें महागौरी के रूप में जाना जाता है। मां महागौरी का प्रिय पुष्प रात की रानी है। इनका राहु ग्रह पर आधिपत्य है। यही कारण है कि राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए मां महागौरी की पूजा की जाती है।धार्मिक मान्यता है कि मां महागौरी का राह यह पर नियंत्रण है। राहु, दोष से निवारण के लिए इनकी पूजा आवश्यक है। महागौरी की आराधना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। मां दुर्गा के 8वें स्वरूप महागौरी को मोगरे का फूल भी अतिप्रिय है। इस दिन मां के चरणों में मोगरे के फूल अर्पित करना शुभ माना गया है। साथ ही मां को नारियल की वर्षों व लड्डू अवश्य चढ़ाएं, क्योंकि मां का प्रिय भोग नारियल माना गया है। अष्टमी में देवी महागौरी माता स्वरूप में मां शीतला माता रानी जी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया।
प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पक्षात माता रानी का भव्य श्रृंगार करके मन्दिर पुजारी जय नारायण ने आरती पूजन किया। मन्दिर खुलने के पहले ब्रम्ह मुहुर्त से ही माता रानी के दर्शन के लिये भक्तों की लम्बी कतार लगी रही। वहीं दर्शनपूजन करने के पश्चात दर्शनार्थी पवित्र कुंड के बगल में स्थित कालभैरव नाथ मन्दिर व मां काली मंदिर में भी दर्शन—पूजन किये गये। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर क्षेत्र में चौकियां धाम पुलिस चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव सहयोगी पुलिस व पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।