screenshot

सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के बच्चों ने लहराया परचम

Bharat Ka News


 सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के बच्चों ने लहराया परचम

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। जन शिक्षा समिति काशी प्रान्त द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद समारोह किशोरी लाल जालान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्का हरहुआ वाराणसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ साधना सिंह सदस्य राज्यसभा, विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर जी एवं क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन राम ने किया। समारोह में सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर के भैया प्रिंस यादव को एक स्वर्ण—दो रजत, बहन साक्षी यादव को दो रजत, भैया प्रियांशु प्रजापति को एक रजत, बहन सृष्टि सिंह को एक रजत, भैया तेज सिंह को एक रजत, भैया देव सिंह को दो रजत, बहन जानकी को एक रजत पदक प्राप्त कर हुआ। भैया—बहनों ने अपने पदक से विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जी ने समस्त भैया बहनों को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उक्त अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!