screenshot

आसमान में रात को चक्रमण करते ड्रोन ने ग्रामीणों की उड़ायी नींद

Bharat Ka News

 आसमान में रात को चक्रमण करते ड्रोन ने ग्रामीणों की उड़ायी नींद

क्या हकीकत, क्या फसाना, बताये स्थानीय पुलिस


बरसठी, मुंगराबादशाहपुर, सरायख्वाजा से लेकर पूरे जिले तक ड्रोन चक्रमण से सहमे ग्रामीण, पुलिस बता रही अफवाह
जौनपुर। इन दिनों एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने बरसठी सहित पूरे जिले के कई गांवों में दहशत फैला दी है। रात के अंधेरे में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी, ड्रोन जैसी उड़ानों ने सनसनी फैला रखी है। रात होते ही कई गांवों में लोग आसमान की ओर नजरें गड़ाए रखे हैं। मामूली सी हलचल डर और आशंका का कारण बन जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आसमान में चमकती टिमटिमाती लाइट और उड़ते यंत्र दिखायी दे रहे हैं जिससे चोरी और जासूसी की आशंका गहरा रही है और लोग घरों से निकलकर पहरा देने को मजबूर हो गये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!