आसमान में रात को चक्रमण करते ड्रोन ने ग्रामीणों की उड़ायी नींद
क्या हकीकत, क्या फसाना, बताये स्थानीय पुलिसबरसठी, मुंगराबादशाहपुर, सरायख्वाजा से लेकर पूरे जिले तक ड्रोन चक्रमण से सहमे ग्रामीण, पुलिस बता रही अफवाह
जौनपुर। इन दिनों एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसने बरसठी सहित पूरे जिले के कई गांवों में दहशत फैला दी है। रात के अंधेरे में आसमान पर रहस्यमयी रोशनी, ड्रोन जैसी उड़ानों ने सनसनी फैला रखी है। रात होते ही कई गांवों में लोग आसमान की ओर नजरें गड़ाए रखे हैं। मामूली सी हलचल डर और आशंका का कारण बन जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आसमान में चमकती टिमटिमाती लाइट और उड़ते यंत्र दिखायी दे रहे हैं जिससे चोरी और जासूसी की आशंका गहरा रही है और लोग घरों से निकलकर पहरा देने को मजबूर हो गये हैं।
.jpg)