गहना कोठी परिवार 2 अक्टूबर को खोल रहा तीसरा भव्य शो रूमजौनपुर। जनपद की प्रतिष्ठित फर्म गहना कोठी दशहरा पर अपने तीसरे शो रूम का उद्घाटन नगर के कलेक्ट्री तिराहा के पास दीवानी न्यायालय मार्ग करने जा रहा है। गहना कोठी ने 79 वर्षों से अपने पारदर्शिता व शुद्धता से लोगों के बीच जौनपुर ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान बन गया है।
गहना कोठी फर्म की दो शो रूम है जिनमें एक कोतवाली चौराहा हनुमान मन्दिर के सामने व सद्भावना पुल रोड नखास पर पहले से संचालित है। इन दोनों शो रूमों के साथ तीसरा शो रूम कलेक्ट्री तिराहा के पास खुल रहा है। गहना कोठी अपने नये शो रूम के शुरूआत के साथ ही तीनों शो रूमों पर हालमार्क, सोना की वापसी, आईजीआई द्वारा जांचे—परखे हीरे, बायबैक की गारंटी, आजीवन मेंटेनेस के साथ ही जिम्मेदारी से निर्मित आभूषण ग्राहकों को देने का वादा लेकर आ रहा है।
इस आशय की जानकारी देते हुये फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू ने बताया कि हमारे तीनों फर्म पर ग्राहकों को सोने की शुद्धता परखने के लिये टेस्टिंग मशीन की सुविधा दी जा रही है। इससे ग्राहक अपने पुराने सोने की शुद्धता जानने के साथ ही हमारे यहां से खरीददारी के समय ही आभूषण की शुद्धता परख सकते हैं। हमें विश्वास है कि हमारी यह पहल गहना कोठी परिवार और ग्राहकों के बीच के रिश्ते को और भी मजबूत करेगी।
इसी क्रम में हर्षित सेठ ने बताया कि नये शो रूम का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को हो रहा है। त्योहारी सीजन पर अपनी उत्साह को बरकरार रखने के लिये यह तिथि तीन दिनों 2, 3 और 4 अक्टूबर में बांटा गया है जिसका कारण यह है कि शो रूम के उद्घाटन पर गहना कोठी सोने व चांदी की बनवायी पर 50% तक की छूट का लाभ दे रहा है। यह ऑफर केवल शो रूम के शुरूआत के लिये ही रखा गया है। वहीं हम अपने ग्राहकों को डायमण्ड की बनवायी पर भी 100 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं।
हार्दिक सेठ ने बताया कि नये शो रूम की शुरूआत पर गहना कोठी परिवार व हमारे ग्राहक बेहद उत्साहित हैं। हम यह भी बताना चाह रहे हैं कि हमारी फर्म जो फेस्टिवल ऑफर दे रही है, उसके साथ पूर्व से ही चल रहे 10 हजार की खरीद पर कूपन वितरण भी लागू है। ऐसा नहीं है कि इस आफर के कारण पूर्व से ही चल रही स्कीम को रोका गया है। फर्म के विपिन सेठ, हर्षित सेठ, हार्दिक सेठ, आयुष सेठ सहित परिवार ने अन्य लोगों ने उद्घाटन में नगरवासियों से शामिल होने की अपील किया है।