रन फॉर यूनिटी अंतर्गत 31अक्टूबर 2025 को प्रातः 8ः00 बजे से निकाली जाएगी पदयात्रा एकता मार्च
जौनपुर।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” के तहत 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे से पदयात्रा निकाली जाएगी।
यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस राष्ट्रव्यापी अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को सशक्त बनाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह पदयात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर विकास भवन स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ समाप्त होगी। साथ ही जनपद की सभी तहसीलों में भी समान रूप से पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा. राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवन्त (जनपद गाजीपुर) होंगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस पदयात्रा में छात्र-छात्राएँ, वरिष्ठ नागरिक, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स, अध्यापकगण, माई भारत से जुड़े युवा तथा जनपद के सभी नागरिक भाग लेंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर सरदार पटेल की एकता की भावना को जन-जन तक पहुंचाएं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पदयात्रा में शामिल प्रतिभागियों के लिए स्वच्छ पेयजल, फल वितरण, स्वास्थ्य शिविर, मोबाइल शौचालय और एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संदेश को प्रसारित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में जनपद के विद्यालयों में सेमिनार, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही स्वच्छता अभियान और एक भारत-आत्मनिर्भर भारत से जुड़ी गतिविधियाँ भी होंगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
%20(1).jpeg)
.jpeg)