जौनपुर के 34 केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई पीसीएस परीक्षा
जिलाधिकारी ने दर्जन भर केन्द्रों का किया निरीक्षणस्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई परीक्षा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 की परीक्षा जनपद में सकुशल संपन्न हुई। जनपद के 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा संपन्न हुई जहां देखा गया कि जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में बनाये गये सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही कहा कि आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को सकुशल संपादित कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बता दें कि प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9:30 बजे से 11:30 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक हुई।