लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने मनाया 41वां स्थापना दिवस
, चार्टर व एमजेएफ सदस्यों का हुआ भव्य सम्मान
लायन्स इंटरनेशनल के सर्वोच्च सम्मान “अम्बेसडर ऑफ गुडविल” से नवाजे गये दो पीडीजी का हुआ अभिनंदन
जौनपुर। सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने अपना 41वां स्थापना दिवस (चार्टर नाइट समारोह) पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि मल्टिपल काउंसिल ट्रेजरार एवं निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बलबीर सिंह थे। उन्होंने चार्टर सदस्यों के साथ मिलकर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व का विषय है क्योंकि आज न केवल चार्टर और एमजेएफ सदस्यों का सम्मान किया जा रहा है, बल्कि हमारे मंडल के दो पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को लायन्स इंटरनेशनल के सर्वोच्च सम्मान “अम्बेसडर ऑफ गुडविल” से नवाजे जाने पर विशेष रूप से सम्मानित किया जा रहा है।
समारोह में संस्थापक/चार्टर सदस्य लायन अरुण त्रिपाठी और लायन सुरेश चन्द्र गुप्ता को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं लायन्स इंटरनेशनल के सर्वोच्च सम्मान “अम्बेसडर ऑफ गुडविल” से सम्मानित होने पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मकुंद लाल टंडन और लायन वीरेंद्र गोयल का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर भव्य अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि लायन बलबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 1985 में 35 सदस्यों के साथ सेवा के उद्देश्य से लायन्स क्लब जौनपुर की स्थापना की गई थी। आज यह क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यों के चलते न केवल जिले में बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन जनसेवा की दिशा में लगातार नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है।
इस अवसर पर मेल्विन जोन्स फेलो (एमजेएफ) उपाधि प्राप्त सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में —
लायन दिनेश टंडन, डॉ. क्षितिज शर्मा, डॉ. अजीत कपूर, सुरेश चन्द्र गुप्ता, गोपीचंद साहू, शत्रुघ्न मौर्य, डॉ. वी.एस. उपाध्याय, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रामकुमार साहू, सोमेश्वर केसरवानी, ज्योति कपूर, माया टंडन, ममता उपाध्याय, आर.पी. सिंह, अमित पांडेय, अरुण त्रिपाठी, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता, शिवानंद अग्रहरी, संजय केडिया, अनिल वर्मा, अश्वनी बैंकर, डॉ. मदन मोहन वर्मा, राजेशराज गुप्ता एवं संजय श्रीवास्तव शामिल रहे। सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मकुंद लाल टंडन ने कहा कि “मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है। दान और सेवा की भावना समाज को नई दिशा देती है। जो व्यक्ति दान करता है, वह समाज में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करता है।”
वहीं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वीरेंद्र गोयल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि लायन्स क्लब जौनपुर मेन में कुल 51 एमजेएफ सदस्य हैं, जिनमें डॉ. क्षितिज शर्मा 13 बार और अशोक मौर्य 2 बार पीएमजेएफ रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह क्लब अपने उत्कृष्ट कार्यों के कारण मंडल का पहला मॉडल क्लब बन चुका है।
कार्यक्रम के अंत में सचिव लायन योगेश साहू और कोषाध्यक्ष लायन रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
समारोह का संचालन संयोजक डॉ. क्षितिज शर्मा ने किया।
इस मौके पर सुधीर भल्ला, रिषी जायसवाल, पूजा त्रिपाठी, गीता गुप्ता, जूली गुप्ता, अजय आनंद, लखन श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, मदन गोपाल गुप्ता, सोना बैंकर, संगीता गुप्ता, परमजीत सिंह, कविता वर्मा, मधु चतुर्वेदी, हेमा श्रीवास्तव, शैल मौर्य, गायत्री साहू, रविन्द्र कालरा, रेनू आनंद, रविन्द्र कौर, सुशील अग्रहरी, वीरेन्द्र मौर्य, सुभाष चन्द्र चौरसिया समेत बड़ी संख्या में सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
.jpg)