screenshot

जेब्रा का सर्वधर्म सामूहिक विवाह 7 दिसम्बर को

Bharat Ka News


 जेब्रा का सर्वधर्म सामूहिक विवाह 7 दिसम्बर को

जौनपुर। 'सामूहिक विवाह शर्म, नहीं स्वाभिमान है।' इसी ध्येय के साथ पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा नवम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 7 दिसम्बर दिन रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थित मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में सम्पन्न होना सुनिश्चित है। उक्त सन्दर्भ में संस्थाध्यक्ष संजय सेठ ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले इच्छुक जोड़ों का पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। इस वैवाहिक समारोह में सभी धर्मों की विभिन्न जातियों के लोगों की शादी उनके अपने रीति रिवाजों से एक ही मंडप में पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश एवं पूर्वांचल के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य एवं सम्भ्रांत जनों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। इस वैवाहिक समारोह में विवाह योग्य युवक-युवतियों के माता-पिता अथवा उनके अभिभावक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय सहित जनपद की समस्त तहसीलों में स्थापित केन्द्रों एवं निम्नांकित मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करके पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। सम्पर्क नम्बरों में जौनपुर: 9839876192, 9335362019, 9415141094, 8887981482, 9838971714, 9918189888, शाहगंज: 9616743104, मड़ियाहूं: 8175084086, मछलीशहर: 9415660321, मुंगराबादशाहपुर: 9005173073, केराकत: 9794944106, बदलापुर: 8545835866 हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!