जय श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा जलपान सेवा का भव्य आयोजन
जौनपुर। नगर में जय श्री महाकाल सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं एवं आमजन के लिए जलपान यवस्था हरलालका रोड सेंट्रल बैंक के सामने किया गया है इस सेवा कार्यक्रम की देखरेख समिति से जुड़े पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों द्वारा की गई।
कार्यक्रम के संचालन में पीयूष गुप्ता (जिला महामंत्री, जौनपुर), रंजीत मौर्य (सूरज मेडिकल), अभिषेक श्रीवास्तव (पत्रकार, साधना न्यूज), गणेश सेठ (गैलेक्सी गोल्ड टच, एम.जी. कंपलेक्स, हनुमानघाट), शुभम श्रीवास्तव (साधना मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी) एवं अमन सेठ (शिव ज्वेलर्स, कसरी बाजार) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कहा कि समाज सेवा ही सच्ची उपासना है। जलपान सेवा जैसे कार्यक्रम लोगों को आपसी भाईचारा और सहयोग की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेवा कार्य की सराहना की।