भूमि पूजन के साथ ही जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग परबहुप्रतीक्षित फ्लाईओवर पुल का निर्माण का निर्माण कार्य रविवार को भूमि पजन के साथ शुरू हो गया। भूमि पूजन प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पूजा करके किया। साथ ही कहा कि इस फ्लाईओवर से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान साबित होगा। परियोजना को दो वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यदायी संस्था ने कहा कि यह पुल समय से पहले बनकर तैयार हो जायेगा। फ्लाईओवर परियोजना की स्वीकृत लागत 10889.13 लाख तथा प्राप्त आवंटन 7895.20 लाख है।
अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस ओवरब्रिज के निर्माण से नगर सहित आस—पास के क्षेत्रों के लोगों को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी। फ्लाईओवर निर्माण से नगर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। प्रदूषण में कमी आएगी और क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास को नया आयाम मिलेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मंत्री जी के जनसम्पर्क अधिकारी इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रतिनिधि अजय सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।