सुजानगंज में रहस्यमय हालात में मिला बुजुर्ग का शव, फैली सनसनी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फत्तुपुर/भगवानपुर ग्रामसभा में शुक्रवार सुबह सरपत की झाड़ियों के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बसंतू पाल (55 वर्ष) पुत्र बिहारी पाल, निवासी हरीपुर, थाना करौंदी कला, जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि बसंतू पाल झाड़-फूंक का कार्य करते थे और गुरुवार शाम झाड़-फूंक के लिए सुजानगंज निकले थे, लेकिन रात भर घर नहीं लौटे।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पाण्डेय ने मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक के पास से एक मोबाइल फोन, सौ रुपये नकद और कुछ कागजात बरामद हुए। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, जांच जारी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा।
.jpg)