काम कराने के बाद दबंग नेता ने नहीं दी मजदूरी
जौनपुर। जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के कोहड़र गांव में एक गरीब मजदूर केसाथ दबंगई का मामला सामने आया है। कोहड़र निवासी प्रमोद विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि अपना दल के नेता चन्द्रशेखर यादव मास्टर ने उनसे काम कराने के बाद मजदूरी का भुगतान नहीं किया और उल्टा मारपीट भी किया। पीड़ित के अनुसार लगभग 5 महीने पहले उन्होंने चंद्रशेखर यादव के घर पर रेलिंग का कार्य किया था। पूरे काम का खर्च 75,000 रुपये तय हुआ था जिसमें से अब तक मात्र 27,000 रुपये ही दिये गये। शेष रकम मांगने पर पहले तो गांव के लोगों के सामने हिसाब-किताब किया गया लेकिन अगले दिन जब प्रमोद काम करने पहुंचे तो चन्द्रशेखर ने उन्हें रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने कथित रूप से प्रमोद को थप्पड़ मारा और उनकी वेल्डिंग मशीन भी छीन लिया।
पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने पैसा और मशीन वापस मांगी तो चंद्रशेखर ने धमकाते हुए कहा— “जाओ, एक रुपया नहीं दूंगा, जो उखाड़ना है, उखाड़ लो।” पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी खुद को नेता और पत्रकार बताकर दबंगई करता है। कुछ महीने पहले उसने अपने ही पड़ोसी के साथ भी मारपीट की थी। मामला अब नेवढ़िया थाने पहुंच गया है जहां पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।