screenshot

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने किया घाटों का निरीक्षण

Bharat Ka News





श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एएसपी आयुष श्रीवास्तव ने किया घाटों का निरीक्षण


श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जौनपुर। आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन से संबंधित तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एएसपी नगर ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि—

  • घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

  • प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जाएँ।

  • जल पुलिस एवं गोताखोर दल को हर समय सतर्क रखा जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।

  • यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु एक प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाकर लागू किया जाए।

  • सभी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी संवेदनशीलता, तत्परता एवं सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

एएसपी नगर ने यह भी कहा कि छठ पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी मैदान पर रहकर व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!