screenshot

एक दिन की थानेदार स्वर्णिमा ने की जनसुनवाई

Bharat Ka News


 एक दिन की थानेदार स्वर्णिमा ने की जनसुनवाई

बिना हेलमेट मोटरसाइकिल सवार का कराया चालान
सिरकोनी, जौनपुर। प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बुधवार को चंद्रेज सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी भुवालापट्टी जगदीशपुर की इंटर की छात्रा स्वर्णिमा यादव को एक दिन के लिये थानाध्यक्ष बनाया गया। स्वर्णिमा यादव ने चार्ज संभालने के बाद जनसुनवाई किया। उनके साथ थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल व एस आई मिथिलेश कुमारी मौजूद रही। जनसुनवाई के दौरान एक शिकायत अनिता देवी पत्नी स्व. लाल मोहन निवासी सुल्तानपुर का पारिवरिक प्रताड़ना का था। स्वर्णिमा ने हल्का प्रभारी को कहा कि मौके पर जाकर जांच उचित कार्यवाही करें। दूसरा प्रार्थना पत्र जमीन से सम्बंधित था अनिता पत्नी सुशील कुमार निवासी लाड़नपुर का था। उसे भी सम्बंधित लोगो को आदेश देकर ठीक करवाने का आदेश दिया। छात्रा ने थाना गेट के सामने चार पहिया और दो पहिया वाहनों को रोका। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और नियम तोड़ने वाले एक दो पहिया पल्सर गाड़ी का बिना हेलमेट और मौके पर कोई कागजात न मिलने पर 2000 रुपये का ऑनलाइन चालान कराया।स्वर्णिमा यादव ने थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क और सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी लिया। कार्यालय में जाकर अपराध रजिस्टर के बारे में जानकारी लिया। जब उनसे पूछा गया कि आपको कैसा महसूस हो रहा है।  बहुत अच्छा महसूस हो रहा यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं आईएएस बनने के लिए पढ़ाई कर रही हूं। वहीं इस दौरान जफराबाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि शाशन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमाता प्रदान करना चाहते हैं। इससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!