पुरानी बात के विवाद में एक गिरफ्तार
खेतासराय, जौनपुर। मंगलवार को खेतासराय पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम जैगहा सीधा में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शांति भंग के आरोप में मोहित प्रजापति पुत्र सुभाष प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 170/126/135 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय को चालान भेज दिया।
.jpg)