screenshot

जिलाधिकारी ने मुफ्तीगंज ब्लाक का किया निरीक्षण

Bharat Ka News

 जिलाधिकारी ने मुफ्तीगंज ब्लाक का किया निरीक्षण


मुफ्तीगंज, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने खंड विकास अधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं अभिलेखों का अवलोकन किया। नैपुरा निवासी संदीप कुमार अपने पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हेतु कार्यालय आये थे। जिलाधिकारी ने स्वयं ऑपरेटर के साथ बैठकर कुछ ही मिनटों में उनका प्रमाण पत्र निर्गत करवाया। इस त्वरित कार्यवाही से प्रभावित होकर संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री जी तथा जिला प्रशासन की त्वरित और संवेदनशील कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने उन्हें अंगवस्त्रम प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्रों के निर्गतन में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए तथा आमजन को समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहे मीटिंग हॉल के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी प्राप्त किया। खंड विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि बजट की कमी के कारण कार्य अस्थायी रूप से रुका था किंतु अब बजट प्राप्त हो गया है और कार्य प्रारम्भ हो गया है। शीघ्र कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक फरियादी से शालीनता और संवेदनशीलता के साथ व्यवहार किया जाय तथा उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत हो रहे कार्यों का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!