अखिलेश यादव ने डॉ. वीरेंद्र यादव पर जताया भरोसा, सौंपी अहम संगठनात्मक जिम्मेदारी
जौनपुर।
समाजवादी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जौनपुर जिले के मूल निवासी एवं लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वीरेंद्र यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी नेतृत्व द्वारा उन्हें स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा एसआईआर (SIR) के अंतर्गत जौनपुर सदर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
डॉ. वीरेंद्र यादव की इस नियुक्ति को संगठनात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके अनुभव, सामाजिक जुड़ाव और सक्रिय कार्यशैली को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। नई भूमिका में वे पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, संगठन को मजबूती देने तथा आगामी चुनावी तैयारियों को गति देने का कार्य करेंगे।
डॉ. यादव की नियुक्ति पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में पार्टी को जौनपुर सदर विधानसभा सहित संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी।
अभिषेक श्रीवास्तव रिपोर्ट

