screenshot

खुटहन थाना प्रभारी को बदमाशों ने दी चुनौती

Bharat Ka News

 खुटहन थाना प्रभारी को बदमाशों ने दी चुनौती

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक की गोली मारकर हत्या


खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पनौली गांव में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राहक सेवा केंद्र संचालक फूलचंद पासवान उर्फ सेवाराम (65) पर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के अंदर घुसकर बेरहमी से हमला किया। सिर पर गहरी चोटें आईं। कुर्सियां बिखरी रहीं और बाहर से शटर बंद कर बदमाश फरार हो गये।
बताया गया कि करीब एक किलोमीटर दूर बालिका इंटर कॉलेज के पास मृतक का मोबाइल मिला है। दुकान पर आई दो महिलाओं ने अंदर से कराहने की आवाज सुनी जिसके बाद गांव वालों ने शटर खोला। गंभीर हालत में फूलचंद को शाहगंज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना से पूरे इलाके में दहशत है। मौके पर क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि मौजूद हैं। पुलिस जांच में जुटी है, हत्या के पीछे लूट या रंजिश की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि मृतक चार भाई है। मृतक के दो बेटा और दो बहन हैं तथा एक बेटा सिपाही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!