screenshot

चाइनीज मांझा की बिक्री एवं उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाय: कमलेश यादव

Bharat Ka News

 चाइनीज मांझा की बिक्री एवं उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाय: कमलेश यादव

कहा: मानव जीवन के लिये भी बहुत बड़ा खतरा बन चुका है यह मांझा
जौनपुर। जानलेवा बन चुकी चाइनीज मांझा की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी रखने हेतु अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव कमलेश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजा गया। शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंते हुये श्री यादव ने बताया कि चाइनीज माांझा की वजह से कई गम्भीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यह मांझा न केवल पक्षियों और जानवरों के लिए खतरनाक है, बल्कि मानव जीवन के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। मांझा से होने वाली घटनाओं की संख्या में पिछले कुछ वर्षों में बहुत वृद्धि हुई है। विशेष रूप से यह मांझा सड़कों पर गुजर रहे लोगों और दो पहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है, क्योंकि यह बहुत ही धारदार और मजबूत होता है।
प्रदेश महासचिव ने यह भी कहा कि अभी हाल में जौनपुर में संदीप तिवारी नामक 40 वर्षीय शिक्षक की मांझा से गला कटने की वजह से तत्काल मौत हो गयी। इसी तरह हर साल कोई न कोई जान इस मांझे से जाती रही है। इसके अतिरिक्त मांझा को बनाने में उपयोग होने वाले रासायनिक पदार्थ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं। यह मांझा पूरी तरह से नष्ट नहीं होता जिससे प्रदूषण बढ़ता है और पर्यावरण को लंबे समय तक नुकसान पहुँचता है। मांझा की बिक्री और उपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाय। साथ ही आम जनता को इसके खतरों के बारे में जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाय।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व ज़िला महासचिव धर्मेन्द्र यादव, पूर्व कोषाध्यक्ष संजय यादव, ज़िला उपाध्यक्ष अखिलेंद्र, प्रेम प्रकाश यादव, अनिल यादव, कन्हैया यादव, पवन कुमार, अनुराग यादव, अमन यादव, सर्वजीत यादव, विनोद यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!