screenshot

मून चिल्ड्रेन विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

Bharat Ka News


 मून चिल्ड्रेन विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद स्थित मून चिल्ड्रेन विद्यालय में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र मोहम्मद जफर द्वारा निर्मित मिसाइल मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जहां मोहम्मद जफर ने कहा कि वह पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की सोच और सपनों से प्रेरित होकर वैज्ञानिक बनने का प्रयास करेंगे।
बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। नृत्य, गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंचीय कार्यक्रमों में बच्चों की अलग-अलग वेशभूषा एवं प्रस्तुत शैली ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि वार्षिक उत्सव का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये किया गया, ताकि बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं प्रतिभा को निखारा जा सके। कार्यक्रम में बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!