screenshot

दो बाइकों की टक्कर में भोजपुरी कलाकार एवं दरोगा घायल

Bharat Ka News

 दो बाइकों की टक्कर में भोजपुरी कलाकार एवं दरोगा घायल


जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लता मंगेशकर चौराहे के साथ पेट्रोल पम्प के सामने बीती रात लगभग 10 बजे दो बाइकों में टक्कर हो गयी। इस हादसे दरोगा जयनेन्द्र तिवारी एवं दूसरी बाइक पर सवार भोजपुरी कलाकार आशीष माली गम्भीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां धाम देवचन्दपुर निवासी आशीष माली अपने बाइक से शूटिंग करके सहयोगी कलाकार के साथ मड़ियाहूं से वापस घर लौट रहे थे। वाजिदपुर तिराहे के पहले स्थित पेट्रोल पम्प के सामने पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक जयनेन्द्र की बाइक से टक्कर हो गयी। मौके पर उपस्थित मौजूद पुलिसकर्मियों व स्थानीय नागरिकों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां जयनेन्द्र को बेहतर उपचार के लिये बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहीं भोजपुरी कलाकार आशीष माली को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनके सिर व आंख पर चोट लगी है। सीने में दर्द हो रहा है। जिला अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!