screenshot

संघ ने किया युवा वन विहार व सह भोज कार्यक्रम

Bharat Ka News


 संघ ने किया युवा वन विहार व सह भोज कार्यक्रम

जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर के तत्वावधान में युवा वन विहार व सह भोज कार्यक्रम राज कालेज के मैदान पर हुआ जहां मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नितेश जी ने कहा कि युवा पीढ़ी को जीवन में स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए। हिन्दू दर्शन, वेद, वेदांतों के अनुसार जीवनशैली अपनायें। स्वामी जी ने व्यक्ति निर्माण पर विशेष बल दिया जो संघ की शाखाओं पर प्रतिदिन होता है। पंच प्रण (सामाजिक समरसत, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य व स्व का जागरण) का विस्तार से चर्चा किये गये। कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक अतुल जी ने किया। इस अववसर पर नगर कार्यवाह डॉ राजीव जी, नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी, अविनाश जी, प्रदीप जी, राजीव जी, अजय जी, हर्षवर्धन जी, विक्रांत जी, अनिकेत जी, शिवांश जी, दीपक जी, आशुतोष जी, नारायण जी, सूर्य जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!