screenshot

संदिग्ध परिस्थितियों में कूलर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

Bharat Ka News


 संदिग्ध परिस्थितियों में कूलर पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव पर स्थित कूलर की दुकान में रात में विषम परिस्थितियों में आग लगने की सूचना पर जब दुकान के अधिष्ठाता सिराज सिद्दीकी मौके पर पहुंचे तब तक आग की लपटों से पूरी दुकान घिरी पायी। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 और फायर ब्रिगेड को दिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरीके से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उनका सारा माल जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार के अनुसार रात में आगामी सीजन के लिये उन्होंने लगभग 15 लाख रुपये का कूलर पार्ट्स का सामान मंगवाया था। कुछ पैसे लोन लिये थे एवं कुछ उधार सामान आया था। दुकान में रखवाकर जब घर पर पहुंचे तो दुकान के अगल-बगल रहने वालों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गयी है। दुकान में स्थित कैश काउंटर में रखा लगभग एक लाख नगद भी जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि छत की पटिया और गाटर भी टेढ़े हो गये। सिराज, भाई सद्दाम सहित अन्य परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगायी कि दैवीय आपदा के अन्तर्गत सरकार से सहायता अनुमोदित दिया जाय, ताकि नुकसान की कुछ क्षतिपूर्ति हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!